20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन दिवसीय राजकीय रामरेखा महोत्सव आज से

उपायुक्त कंचन सिंह ने किया तैयारियों का लिया जायजा, दिये दिशा-निर्देश

सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह ने सोमवार को तीन दिवसीय राजकीय रामरेखा महोत्सव- 2025 (चार से छह नवंबर) की तैयारियों का जायजा लिया. डीसी ने रामरेखा धाम पहुंच मंच का निर्माण, दर्शक दीर्घा, वीवीआइपी व वीआइपी गैलरी, मीडिया गैलरी, पार्किंग समेत अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य समय पर पूरे कर लिए जाये, ताकि महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं और आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. कहा यह जिले की प्रतिष्ठा से जुड़ा आयोजन है. सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा व अनुशासन के साथ करें. उपायुक्त ने विधि-व्यवस्था संधारण के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को ब्रीफिंग देते हुए कहा कि प्रशासन और पुलिस कर्मी श्रद्धालुओं के साथ सौम्य, शालीन और विनम्र व्यवहार करें. कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसके बाद उपायुक्त ने मेला परिसर का भ्रमण किया. रामरेखा धाम मंदिर में भगवान शिव के शिवलिंग पर जल अर्पित कर पूजा-अर्चना की. उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों से बैठक कर तैयारियों, प्रचार-प्रसार और आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा की. समिति के प्रधान संरक्षक ने बताया कि चार नवंबर को दोपहर 12.30 बजे राजकीय मेले का उद्घाटन मंदिर के तोरण द्वार पर किया जायेगा. इसका उदघाटन डीसी कंचन सिंह करेंगी. मौके पर एसपी एम अर्शी, उपविकास आयुक्त दीपांकर चौधरी, अपर समाहर्ता ज्ञानेंद्र, एसडीओ प्रभात रंजन ज्ञानी, एसडीपीओ बैजू उरांव तथा बीडीओ समीर रौनियार खलखो समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel