सिमडेगा.
जिले में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संतजेवियर कॉलेज में महिला जागृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला सचिव मरियम हेमरोम ने छात्रों को संबोधित किया. संत जेवियर कॉलेज सिमडेगा के प्राचार्य ने मुख्य अतिथि मरियम हेमरोम को पौधा और शॉल देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि ने कहा महिलाओं की सुरक्षा और संवर्धन के लिए वर्षों पहले कई कानून बनाए गए है. इसके बावजूद आज भी कई अप्रिय घटनाएं घटती है. यह चिंता की विषय है. उन्होंने अपने संबोधन में झारखंड में महिलाओं के प्रति हो रहे शोषण पर गहरी चिंता जतायी. समाधान के रूप में जागरूक रहने की बाते कही. उन्होंने कहा झारखंड में बाल विवाह निषेध कानून के बाद भी नाबालिग लड़कियों के विवाह की खबरें सामने आती है. कॉलेज प्राचार्य ने महिलाओं को समाज परिवार और जीवन की प्रेरक शक्ति बताया. उन्होंने नारी को सम्मान देने पर विशेष बल दिया. कॉलेज के एमए हिंदी की छात्रा ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किये. प्रिया, अमृता, विजय शिवानी, ख़ुशी, सौम्या, श्रुति, स्मृति, निम्मी, नीलमणि ने महिला सशक्तीकरण की थीम पर नृत्य प्रस्तुत किया. निम्मी टोपनो के निर्देशन में अंग्रेजी विभाग के छात्रों ने नारी की पुकार शीर्षक पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. मंच संचालक डॉक्टर जयंत कुमार कश्यप ने किया. धन्यवाद ज्ञापन फादर ब्रूनो टोप्पो ने की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है