कोलेबिरा. लगातार हो रही बारिश से कोलेबिरा मुख्य एनएच 143 पर सड़क जर्जर हो गयी है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विशेष रूप से वन विभाग के चेकनाका, लक्की ऑटोमोबाइल के समीप, नवाटोली आम बगीचा, छगरबांध आदि जगहों में सड़क पर सैकड़ों छोटे-बड़े गड्ढे बन गये हैं. गड्ढों के कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोग घायल हो रहे हैं. विशेष कर दो पहिया वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. सड़क पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में छोटे बड़े वाहनों का आना जाना लगा रहता है. यही सड़क झारखंड को ओड़िशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, बिहार, दिल्ली आदि राज्यों से सीधे जोड़ती है. इधर, प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि सुनील खड़िया व कांग्रेस पार्टी के मंडल अध्यक्ष राकेश कोंगाड़ी द्वारा सड़क में बने गड्ढों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि लगातार बारिश होने के चलते राष्ट्रीय राज्य मार्ग 143 में गड्ढे बने हैं. उन्होंने कहा कि विभाग ग्रामीणों व वाहन चालकों की परेशानी को देखते हुए यथाशीघ्र गड्ढे को दुरुस्त करने की पहल करें.
स्थापना दिवस कार्यक्रम 15 को
सिमडेगा. सदर प्रखंड के फरसाबेरा स्थित संत जोंस इंग्लिश मीडियम स्कूल का 34वां स्थापना दिवस कार्यक्रम 15 जुलाई को मनाया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएसइ दीपक राम उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है