बानो. नगर भवन में झामुमो का कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सभी 16 पंचायतों के पदधारी व कार्यकर्ता शामिल हुए. मुख्य अतिथि के रूप में तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया, विशिष्ट अतिथि के रूप में झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य बिरजो कंडुलना, फिरोज अली, मसीह दास तोपनो उपस्थित थे. समारोह में झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य बिरजो कंडुलना ने संगठन को मजबूत व सशक्त बनाने पर बल दिया. झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य मसीह दास तोपनो ने संगठन के बूथ कमेटी में कार्यकर्ताओं को लगाने तथा हर व्यक्ति की समस्या से रूबरू होने के तरीके बताये. झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य फिरोज अली ने कहा झारखंड सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन को मिले. इस दिशा में कार्यकर्ताओं को मेहनत करने की जरूरत है. प्रमुख सुधीर डांग ने कहा प्रखंड के सभी कार्यकर्ता एकजुटता से रहे. कोई भी समस्या हो प्रखंड कमेटी और विधायक के समक्ष रखें. हम सब आपके साथ है. विधायक ने कहा कि यह कार्यक्रम बानो प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ताओं को एकजुट करने व संगठन को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगा. कार्यकर्ता नयी ऊर्जा व उत्साह के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करेंगे. राज्य की अबुआ सरकार हेमंत सरकार हर क्षेत्र में विकास का कार्य कर रही है. सरकार द्वारा चलायी जारी महत्वाकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना का लाभ हर घर को मिल रहा है. भाजपा को पूंजीवादी व्यवस्था की पार्टी बताया. कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में जो रिकॉर्ड तोड़ जीत मिली है. उसमें कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है. जनमत के आगे विरोधी दलों का धनबल काम नहीं कर सका. हमारी पार्टी जमीन से जुड़ी हुई है. हमलोग ग्रास रूट की बात सोचते और करते है. प्रखंड कमेटी, पंचायत कमेटी तथा बूथ स्तर की कमेटी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें. झामुमो कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क अभियान तेज करने का निर्देश दिया गया. डलियामार्चा व कर्रादमाइर गांव के लिए सड़क पुल की अनुशंसा की गयी है. आनेवाले सत्र में निर्माण शुरू करा दिया जायेगा. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनिल लुगून, उपाध्यक्ष आलोक बारला, तनवीर हुसैन, तुरतन गुड़िया, लोरेंस बागे, सचिव अमित बडिंग, कोषाध्यक्ष जगदीश बागे, कामिल डांग, प्रमुख सुधीर डांग, मो तैयब अली, धनंजय प्रसाद, मनीष कुमार, विनय साहू, मसीह बरजो, अनिता डांग, मो तहसीन, आनंद मसीह तोपनो, विदेशिया बडाइक, मनीर खान, संदीप समद, धर्मदास तोपनो, सुधीर लुगून, एसकरण लुगून, संतोष जोजो, सुलेमान बरला, अरमान तोपनो, चंदन ठाकुर, अमुस कंडुलना, कामिल डांग, लुथर भुइंया, अनिता डांग, समीर तोपनो, दीपक भुइंया मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है