13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्वास और एकता का संदेश देता है क्रूस विजय पर्व: नमन विक्सल

ठेठईटांगर प्रखंड के कुड़पानी कोरवाटोली मंडली में क्रूस विजय पर्व सह नव निर्माण ग्रोटो का आशीष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड के कुड़पानी कोरवाटोली मंडली में क्रूस विजय पर्व सह नव निर्माण ग्रोटो का आशीष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डीन फादर गेब्रियल डुंगडुंग द्वारा मिस्सा पूजा संपन्न करायी गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी और सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित थे. कार्यक्रम में झामुमो जिला अध्यक्ष अनिल कंडुलना, जिप सदस्य बांसजोर सामरोम पौल तोपनो, प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, नोवस केरकेट्टा, कोलेबिरा विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, विधायक प्रतिनिधि शीतल तिर्की, मीडिया प्रवक्ता अरविंद लुगुन, विजय किंडो, अशोक तिर्की, फ्रांसीस बागे, तेलेस्फोर लकड़ा, विलियम केरकेट्टा सहित सैकड़ों की संख्या में मसीही विश्वासियों ने भाग लिया. इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. मौके पर कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि यह पर्व हम सभी के लिए विश्वास और एकता का संदेश देता है. ग्रोटो नव निर्माण इस बात का प्रतीक है कि आस्था से बड़ी कोई शक्ति नहीं होती. जिस तरह हम सब मिलकर ईश्वर के घर को सजाते हैं, उसी तरह समाज को भी सजाना हमारा कर्तव्य है. यह आशीर्वाद स्थल आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा. मैं प्रार्थना करता हूं कि यहां से सबको शांति और समृद्धि की शक्ति मिले. विधायक ने कहा कि हमें हमेशा प्रेम और सहयोग से आगे बढ़ना चाहिए. यह पर्व हमें संघर्ष में धैर्य और विजय की राह दिखाता है.

प्रार्थना से आसान हो जाती है हर कठिनाई : भूषण बाड़ा

सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि क्रूस विजय पर्व हमारे विश्वास की जीत का प्रतीक है. यहां पर ग्रोटो का निर्माण हमारी आस्था को और गहरा करेगा. समाज में भाईचारा और प्रेम का संदेश देना ही असली विजय है. जब हम मिलकर प्रार्थना करते हैं, तो हर कठिनाई आसान हो जाती है. उन्होंने कहा कि इस पवित्र स्थल से पूरे इलाके में शांति और आशीष का संदेश जायेगा. हमें अपनी संस्कृति और परंपरा को हमेशा संजोकर रखना चाहिए. यह पर्व हमारे जीवन में नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच लेकर आयेगा. विधायक ने कहा कि आस्था और विकास दोनों में संतुलन बनाना हमारी जिम्मेदारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel