बानो. बानो स्थित मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. मौके पर मदर टेरेसा की 28वीं पुण्यतिथि भी मनायी गयी. मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. शिक्षक दिवस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन व स्वागत गान से हुई. उप प्राचार्या ने स्वागत भाषण में कहा शिक्षक दिवस केवल सम्मान का दिन नहीं, बल्कि जिम्मेदारी का स्मरण कराता है. इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. साथ ही मदर टेरेसा के जीवन पर आधारित लघु नाटक व झारखंडी नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. छात्राओं ने शिक्षकों को गुलदस्ता और उपहार भेंट कर सम्मानित किया. संस्थान के निदेशक डॉ प्रह्लाद मिश्रा ने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन में आत्मविश्वास भरते हैं. अपने जीवन में नकारात्मकता को छोड़ कर हर समय पॉजिटिव विचार रखें, तब ही हम सब अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. संचालन जीएनएम की छात्रा आरती व श्वेता तिर्की ने किया. कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर रविकांत मिश्रा, डिप्टी डायरेक्टर बिल्लू अग्रवाल, प्राचार्या एरेन बेक, प्राचार्या निशि डुंगडुंग, ट्यूटर तनुप्रिया साहू, अमृता लवली जोजो, वंदना धनवार, नीलू कुमारी, आइवी सुप्रिया, लीलावती साहू, माटिलदा तिर्की आदि उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

