सिमडेगा. अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेंद्र की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक हुई. बैठक में जिले में सड़क दुर्घटनाओं की ताजा स्थिति की समीक्षा की गयी. रिपोर्ट के अनुसार नवंबर 2025 तक जिले में कुल 131 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 115 लोगों की मौत हुई, जबकि 82 लोग घायल हुए. केवल अक्तूबर व नवंबर माह में ही 27 दुर्घटनाएं होने से स्थिति और गंभीर मानी जा रही है. दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए अपर समाहर्ता ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी थाना क्षेत्रों में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाये. साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में सड़क किनारे सूखे पेड़ों के काटने का मुद्दा उठाया गया. इसके अलावा सड़क किनारे स्थित 20 विद्युत खंभों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने की प्रक्रिया पर भी चर्चा हुई. वर्तमान में पेड़ों की शाखाओं की छंटाई का कार्य चल रहा है. विभाग ने बताया कि यह कार्य पूरा होते अगले 15 दिनों के अंदर विद्युत खंभों को हटा दिया जायेगा. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी शशांक शेखर सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय बखला, विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि कोलेबिरा मो समी आलम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

