25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनातन धर्म को बचाने का संकल्प लें : जिलाध्यक्ष

विहिप का स्थापना दिवस मना

विहिप का स्थापना दिवस मना

ठेठईटांगर.

ठेठईटांगर टुकूपानी स्थित मैरेज हॉल परिसर में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का 60वां स्थापना दिवस मनाया जाना तभी सार्थक होगा, जब हम एकजुट होकर सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने का काम करेंगे. हमें सनातन धर्म को बचाने के लिए संकल्प लेने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि मुगल शासन काल से ही हिंदुओं में फूट डालो और शासन करो नीति अपनायी गयी है. इसका परिणाम है कि हिंदुस्तान में मंदिरों को तोड़ा गया व हिंदुओं के साथ अत्याचार किया गया और आज भी किया जा रहा है. आज हम जाति समाज में बंटे हुए हैं, जिसे दूर करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नशापान व अंधविश्वास छोड़ शिक्षा को महत्व देते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. कहा कि अपने धर्म व संस्कृति को लेकर अपने बच्चों को जानकारी देने की जरूरत है, तभी हमारा आने वाला समाज का समय उज्जवल होगा और हम सुरक्षित रहेंगे. मौके उपस्थित विहिप प्रचार-प्रसार प्रांत सदस्य नारायण दास ने विश्व हिंदू परिषद की स्थापना और उसके उद्देश्य को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उपस्थित लोगों को संगठित रहने का आह्वान किया. जिप सदस्य कृष्णा बड़ाइक व बसंत प्रधान ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का उद्घाटन भगवान श्रीराम, शंकर भगवान, बजरंगबली, मां दुर्गा पर दीप जलाकर व पुष्प अर्पित कर किया गया. मौके पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया. मौके पर अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में जिला मंत्री कृष्णा शर्मा, आनंद गिरि, विकास साहू, आनंद जयसवाल, नारायण दास, विहिप प्रखंड अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार दुबे उर्फ बंटू, जयश्री प्रधान, प्रसन्न कुमार सिन्हा, बंधू मांझी, विद्या बड़ाइक, सुबोध महतो, महंत रमेश पुरी, संजय पाठक, चंदेश्वर मेहर, कुलदीप प्रसाद, राजेंद्र मेहर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें