बानो. प्रखंड के बांकी स्थित आरसी उवि में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया उपस्थित थे. मौके पर इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के बच्चों को सम्मानित किया गया. साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को भी विधायक सुदीप गुड़िया ने सम्मानित किया, जिसमें फादर अलक्जेंडर कुल्लू, प्रफुलित जोजो, फुल्केरिया डांग, सुनीता कंडुलना, फ्रांसिस डांग, गोपाल डांग, शांता, फादर शशिभूषण कुल्लू, जोन डांग, फुल्केरिया सुरीन, बेली डांग, नीलिमा बाड़ा, सुकरा करकेट्टा, मर्यानुस डांग, तेलेस्फोर गुड़िया, बेनिदिक डांग, सुमन बडिंग, सुनीत डांग शामिल हैं. कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों ने विधायक व अन्य अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर विधायक ने कहा कि परिश्रम से ही सफलता मिलती है. जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमेशा मेहनत करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि करियर संवारने के लिए प्रयास करने की जरूरत है. इस अवसर पर मो तनवीर हुसैन, अमित बडिंग, चंदन ठाकुर आदि उपस्थित थे.
कांवरियों का जत्था पंपापुर पालकोट के लिए रवाना
बानो. प्रखंड के साहूबेड़ा, बांकी व उकौली पंचायत से कांवरियों का जत्था शनिवार को पंपापुर पालकोट के लिए रवाना हुआ. कांवरियों का दल शनिवार सुबह सोदे स्थित शिवमंदिर में पूजा अर्चना व कोयल नदी से जल लेकर लगभग 100 किमी की पैदल सफर करते हुए जलाभिषेक के लिए पालकोट के लिए रवाना हुए. जत्थे में लगभग 200 कांवरिएं शामिल हैं. उक्त लोग हाटिंगहोड़े, नौमिल, पाड़ो, उकौली, बानो, लचरागढ़ कोलेबिरा होते हुए पंपापुर पहुंचेंगे और सोमवार को शिवमंदिर में जलाभिषेक करेंगे. इधर, कांवरियों के लचरागढ़ पहुंचने पर स्वागत किया गया. मारवाड़ी युवा मंच लचरागढ़ द्वारा कांवरियों के लिए सेवा शिविर लगाया गया. मौके पर मंच के सदस्य राहुल अग्रवाल, राहुल लूनिया, प्रकाश सिंघल, विवेक अग्रवाल, अंकित अग्रवाल,प्रभात सेठिया, रिक्की अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है