सिमडेगा. संत जेवियर्स कॉलेज सिमडेगा में आंबेडकर जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के सेमिनार हॉल में दीप प्रज्वलन कर किया गया. हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ सुनील केरकेट्टा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ आंबेडकर की आत्मकथा वाली पुस्तक का जिक्र किया. कहा कि डॉ आंबेडकर की इस पुस्तक को कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जाता है. इसके बाद राजनीतिक शास्त्र विभाग के स्नातकोत्तर के छात्र अभय कच्छप तथा अंग्रेजी विभाग की स्नातक की छात्रा निशि प्रियंका केरकेट्टा ने अपने वक्तव्य प्रस्तुत किये. प्राचार्य डॉ फादर रोश्न बा ने छात्रों को जीवन में सफलता पाने के लिए गंभीरतापूर्वक अध्ययन करने तथा ज्ञान को सामाजिक बुराइयों से संघर्ष का हथियार बनाने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम में डॉ फादर रोश्न बा, डॉ फादर समीर भौंरा, फादर ब्रूनो टोप्पो, डॉ निशा रानी धनवार, सहायक प्राध्यापक अजय कुमार, सहायक प्राध्यापक ईशांत तिडू, डॉ सुनील केरकेट्टा, डॉ आइलिन कोंगाड़ी, सहायक प्राध्यापक शशि बखला, सहायक प्राध्यापक अमित कुमार गुप्ता, डॉ अनिमेश रॉय आदि उपस्थित थे. संचालन अमूल्य केरकेट्टा, डॉ निशा रानी धनवार ने धन्यवाद ज्ञापन व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.
लंबित आम बागवानी को जल्द पूरा करें
बानो. प्रखंड कार्यालय सभगार में प्रखंड कर्मियो की पंचायतवार समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी ने की. इसमें बीपीओ, जेइ, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व प्रखंड कर्मी शामिल हुए. बैठक में प्रखंड की सभी पंचायतों में चल रही मनरेगा योजना व पीएम अवास, अबुआ आवास योजना की समीक्षा की गयी. लंबित आम बागवानी को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों को मनरेगा योजना से संचालित योजना में तेजी लाने व मानव दिवस सृजन में बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया गया. मौके पर बीपीओ चारू मांझी, जेई अमरेश कुमार, जीतवाहन मांझी, बीपीआरओ रंजित महतो, लालदेव कुमार, अरविंद कुमार दुबे, राहुल कुमार, संजय डांग, त्रिवेणी प्रसाद, लालदेव सिंह, तनुज महतो, श्रीपति महतो, देवीलाल ओहदार, अजय सिंह, आकाश महतो, सिंपलश्री, केलिबर भोगता, रियासत खान, केदार नाग, बसंत मडकी, रमेश कुल्लू, दिव्य प्रकाश, इशहाक बाड़ा, पीएम आवास समन्वयक नितेश साहू उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है