21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यार्थियों ने गुरुओं से लिया आशीर्वाद, दिये उपहार

सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में मना शिक्षक दिवस

सिमडेगा. जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक दिवस मनाया गया. मौके पर विद्यार्थी अपने-अपने गुरुजनों को सम्मानित करते हुए उनसे आशीर्वाद लिया. साथ ही शिक्षकों के सम्मान में संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया. ब्रिलिएंट्स हाई स्कूल, एसएस प्लस टू हाई स्कूल, मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय सिमडेगा, सेंट्रल एकेडमी, संत मेरिज प्लस टू स्कूल, यूसी सामटोली, केंद्रीय विद्यालय, आनंद मार्ग विद्यालय, बाल भारती समेत सभी स्कूलों में भी शिक्षक दिवस मना. केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया. प्राचार्य प्रफुल्लित लकड़ा ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर शिक्षक व विद्यार्थियों ने केक काटा. बिरसा आवासीय स्कूल सलडेगा में विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस मनाया गया. मौके पर विद्यार्थियों ने एक से बढ़ कर एक संगीत व नृत्य प्रस्तुत किये. साथ ही सभी शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया. प्रधानाध्यापिका कृति अर्चना ने विद्यार्थियों को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि गुरु शिष्य का रिश्ता प्राचीनकाल से चलते आ रहा है और आज भी यह कायम है. उन्होंने इस जीवन रूपी संसार में शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी. कहा कि शिक्षक गाइड होते हैं, जो हमें उन रास्तों पर चलना सिखाते हैं, जिन पर चलने से हमारा उत्थान होता है. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखे व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. नाइस आइटीआइ गली स्थित अचीवर्स क्लासेस में शिक्षक दिवस मनाया गया. मौके पर संस्थान के निर्देशन गणेश पाठक ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया. उन्होंने शिक्षक दिवस की महत्ता व गुरु शिष्य के रिश्तों का व्याख्यान किया. मौके पर विद्यार्थियों ने उपहार देकर शिक्षकों को सम्मानित किया गया. ब्रिलिएंटस उवि में दिखी शिक्षक दिवस की धूम सिमडेगा. शहर के सैंपुर स्थित ब्रिलिएंट्स हाइस्कूल में शिक्षक दिवस गया. मां सरस्वती व पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक नृत्य, गीत, चुटकुले आदि की प्रस्तुति कर वाहवाही लूटी. संचालन सना व फलक ने किया. मौके पर शिक्षकों के लिए रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. प्रधानाचार्य गोरखनाथ सिंह, उप प्रधानाचार्य मदन कुमार सिंह, शिक्षिका परखलता कच्छप ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel