सिमडेगा. झूलन चौक स्थित अतिथि बिहार परिसर में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की जयंती मनायी गयी. जिलाध्यक्ष सह विधायक भूषण बाड़ा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने स्व इंदिरा गांधी की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया. जिलाध्यक्ष सह विधायक भूषण बाड़ा व कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर इंदिरा गांधी के योगदान को याद किया. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि इंदिरा गांधी केवल एक नाम नहीं, बल्कि भारत की राजनीतिक शक्ति, साहस और निर्णायक नेतृत्व की प्रतीक थी. उन्होंने देश की एकता, अखंडता और गरीबों के उत्थान के लिए जो कदम उठाया, वह हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे. भूषण बाड़ा ने कहा कि पार्टी के बूथ स्तर तक संगठन को सशक्त करना उनकी असली श्रद्धांजलि होगी. कार्यक्रम में महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जोसिमा खाखा, पूर्व जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की, विधायक प्रतिनिधि शमी आलम, संतोष कुमार सिंह, एजाज अहमद, सलमान खान, शकील अहमद, निरोज बड़ा, दीपक जायसवाल, सेवा दल संगठन के जिला अध्यक्ष सह जिप सदस्य सामरोम पॉल तोपनो, 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, राम किशुन प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष तुलसी खलखो, जेफरेन केरकेट्टा, अशफाक आलम, प्रेमदास, अजीत लकड़ा आदि उपस्थित थे.
विपरीत परिस्थितियों में भी देश को मजबूत दिशा दी. : विक्सल
विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि इंदिरा गांधी जैसी दृढ़ इच्छाशक्ति वाली नेता सदियों में एक बार जन्म लेती हैं. उन्होंने कठिन परिस्थितियों में देश का नेतृत्व किया और हर भारतीय के आत्मविश्वास को जगाया. हमें उनकी कार्यशैली से प्रेरणा लेकर जनता की सेवा में समर्पित रहना होगा. इंदिरा गांधी ने विपरीत परिस्थितियों में भी देश को मजबूत दिशा दी. गरीबों, किसानों व महिलाओं के अधिकारों के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

