सिमडेगा. सिमडेगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंडर-16 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के दूसरे दिन शहर के अलबर्ट एक्का स्टेडियम में दो मैच खेले गये. पहला मैच बिरसा क्रिकेट क्लब व स्क्वायड क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए स्क्वायड क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 25 ओवर में छह विकेट खोकर 150 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए बिरसा क्रिकेट क्लब 125 रन पर सिमट गया. दूसरा मैच लचरागढ़ क्रिकेट क्लब और वीआइपी के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए लचरागढ़ क्रिकेट क्लब निर्धारित 25 ओवर में नौ विकेट खोकर 85 रन बना सकी. जवाबी पारी खेलते हुए वीआइपी क्लब ने 15.4 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करते हुए तीन विकेट से जीत हासिल की. मैच की शुरुआत जेएससीए बोर्ड सदस्य श्रीराम पुरी, एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पुरी, मुन्ना शर्मा, जय मंगल बैठा, शशि मिश्र, तौकिर उस्मानी, दिलीप तिर्की, मो तस्सू, रिंकू अग्रवाल, आशीष शास्त्री आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.
जनता दरबार लगा सुनीं समस्याएं
कुरडेग. कुरडेग प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बीडीओ नैमन कुजूर व सीओ किरण डांग ने मंगलवार को जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याएं सुन कई समस्याओं का तत्काल निराकरण किया. जनता दरबार में जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आसरित प्रमाण पत्र के साथ जमीन संबंधी समस्याओं का समाधान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

