सिमडेगा. पर्यटन स्थल केलाघाघ में कुम्हार समाज की तरफ से होली मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि सदन प्रजापति ने समाज के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक होने व शादी-विवाह में खर्च कम करने की बात कही. उन्होंने शादी-विवाह में दहेज नहीं लेने और दहेज नहीं देने पर बल दिया. शादी में सिर्फ उपहार लेने की बात कही. अन्य अतिथियों ने भी सामाजिक एकीकरण पर जोर देते हुए सामाजिक कुरीतियों को समाज से दूर करने की बात कही. इस दौरान समाज के लोगों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर होली की बधाई दी. नागपुरी फगुआ गीत पर झूमते-गाते नजर आये. कार्यक्रम में संजय कुमार, राजेंद्र महतो, गुड्डू महतो, अध्यक्ष रमेश महतो, सचिव सुबोध महतो, कोषाध्यक्ष संजय कुमार महतो, रामचरण महतो, ए महतो, कृष्णा महतो, नंदलाल महतो, पंकज कुमार महतो, गणेश महतो, भरोसा महतो, अशोक महतो, दीपक महतो, अरुण महतो, सुभाष महतो, घनश्याम महतो, लालदेव महतो, माना महतो , मीडिया प्रभारी कमल महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है