13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की अध्यक्ष बनी सिस्टर फुलरीदा डुंगडुंग

उर्सलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय सामटोली में झारखंड अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई कार्यकारिणी का गठन केंद्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ

सिमडेगा. उर्सलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय सामटोली में झारखंड अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई कार्यकारिणी का गठन केंद्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ. जिसमें सिस्टर फुलरीदा डुंगडुंग को अध्यक्ष, फादर फेड्रिक कुजुर को सचिव, फादर अलेक्जेंडर कुल्लू एवं फादर अमृत तिर्की को उपाध्यक्ष, रोशन स्टीफन हस्सा को संयुक्त सचिव, शोभा रजनी बाड़ा को कोषाध्यक्ष तथा अभिजीत साहू को राज्य समन्वयक चुना गया. झारखंड अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रेंभ फादर फुलजेम्स प्रेमचंद कुल्लू शिक्षा निदेशक, कैथोलिक धर्मप्रांत सिमडेगा उपस्थित रहे. मौके पर कोलेबिरा विधायक नमन विकसल कोंगाड़ी, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, संघ के केंद्रीय महासचिव अंतोनि तिग्गा, केंद्रीय कार्यालय सचिव रमेश कुमार सिंह, केंद्रीय उपाध्यक्ष सम्मीउल्ला खान, रांची जिला समिति के सदस्य अनुराग तथा केंद्रीय कोषाध्यक्षा सिस्टर पुष्पा एरगेट विशेष रूप से मौजूद थे. सिम..श्री सर्वेश्वरी समूह का 65 वां स्थापना दिवस मनाया गया सिमडेगा. श्री सर्वेश्वरी समूह का 65 वां स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया. आज के ही दिन सन 1961 में परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम ने श्री सर्वेश्वरी समूह की स्थापना की थी. यह एक सामाजिक-आध्यात्मिक संस्था है जो लोगों के आध्यात्मिक विकास, प्रगति और कल्याण के लिए काम करता है. कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रातः छह बजे समूह के संस्थापक अघोरेश्वर भगवान राम जी के चित्र के साथ प्रभातफेरी निकाली गयी, जो शहर के विभिन्न मार्गों का परिक्रमा करते हुए वापस शाखा परिसर पहुंची. शाखा के उपाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने ध्वजोत्तोलन किया. तत्पश्चात समाधि पूजन, आरती एवं सफल योनि का पाठ किया गया. दोपहर 12 बजे सदर अस्पताल में एक सौ रोगियों के बीच फल एवं बिस्कुट का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel