26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरस मेला में सिमडेगा की दीदियों ने लहराया परचम

सरस मेला में सिमडेगा की दीदियों ने लहराया परचम

सिमडेगा. ग्रामीण विकास मंत्रालय (एमओआरडी) और एनआइआरडीपीआर द्वारा सरस मेला का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च तक नोएडा हाट, उत्तर प्रदेश में किया गया. मेले में विभिन्न राज्यों के लगभग 250 स्टॉल पर विविध उत्पादों का प्रदर्शन किया गया, जहां झारखंड राज्य से पलाश जेएसएलपीएस ने भी आठ स्टॉलों के साथ भाग लिया. इसमे सिमडेगा जिले के कोलेबिरा प्रखंड से मां बाघचंडी आजीविका स्वयं सहायता समूह की ब्रिजिट कंडूलना ने भाग लिया. उनके द्वारा कोलेबिरा फाॅर्मर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा उत्पादित नेचुरल फूड के लिए स्टॉल लगाया गया. इसमें रागी के विभिन्न उत्पाद जैसे लड्डू, मिक्सचर, पापड़, तिल लड्डू, मधु आदि नेचुरल फूड शामिल हैं. मेले के समापन के दिन नेचुरल फूड प्रतियोगिता में कोलेबिरा की दीदी को पूरे देश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. इसके लिए उन्हें ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. पुरस्कार समारोह में एनआइआरडीपीआर के चिरंजी लाल कटारिया, आलोक जवाहर आदि प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री शांति मार्डी द्वारा पूरी कोलेबिरा टीम को बधाई दी गयी.

हड़ताल पर रहे शिक्षक व कर्मचारी

बानो. वित्त रहित संयुक्त शिक्षा संघर्ष मोर्चा दारा आहूत एक दिनी शैक्षणिक हड़ताल को लेकर कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित संत दोमनिक इंटर कॉलेज के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी हड़ताल पर रहे. आंदोलन के माध्यम से शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी 75 प्रतिशत अनुदान राशि वृद्धि तथा राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं. मौके पर फादर क्लेमेंट लकड़ा, फादर अलबिनुस केरकेट्टा, शांति केरकेट्टा, मेरी मनोरमा सोरेंग, सुशीला कुडू, प्रीतिवंती सुरीन, संजय पुरान, पास्कल तोपनो, कांति रोजलीन टेटे, अमित पॉल केरकेट्टा, जोसफिन डुंगडुंग, पंकज लुगून, राजेश कुल्लू, कामिल बाड़ा, सुबोध डुंगडुंग, सुष्मिता विलुंग, विलियम लुगून, फिलीप बरला, राजेश होबो, सोलिन, स्तानिलास वरदान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें