13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जामुड़सोया को हरा कर सिकरोम की टीम चैंपियन

बानो प्रखंड के बिंतुका पंचायत के केवेटांग स्थित मैदान में बिंतुका मुखिया प्रीति बुढ़ के अगुवाई में आयोजित दो दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का समापन किया गया

दो दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का समापन फोटो फाइल: 16 एसआइएम: 2-विजेता टीम के खिलाड़ी बानो. बानो प्रखंड के बिंतुका पंचायत के केवेटांग स्थित मैदान में बिंतुका मुखिया प्रीति बुढ़ के अगुवाई में आयोजित दो दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का समापन किया गया. फाइनल मैच सिकरोम बनाम जामुड़सोया की टीम के बीच खेला गया. जिसमें सिकरोम की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जामुड़सोया को 1-0 से पराजित कर खिताब जीता. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य सह झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य बिरजो कंडुलना व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख सुधीर डांग,बानो मुखिया विश्वनाथ बड़ाइक, सोय मुखिया सोमवारी कैथवार, उकौली मुखिया कृपा हेमरोम, कनारावां मुखिया मिंसी लिना तिर्की, रौतिया समाज प्रखंड अध्यक्ष महेश सिंह ,जेएलकेएम प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र सिंह, डुमरिया मुखिया लुथर भुइयां, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह,एएसआई मुरारीधर प्रधान,बानेश्वर सिंह उपस्थित थे. अतिथियों को माला पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया गया.अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त फाइनल मैच की शुरूआत की. विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पक समिति के अध्यक्ष शंकर सिंह,सचिव मासीदास लुगुन,सलान बागे, सामुएल बुड़,गंगाधर भुइयां, सलन बागे,मसीह दास लुगुन,बिंतुका पंचायत की मुखिया प्रिति बुढ़, पंचायत सचिव जितवाहन मांझी, रोजगार सेवक बसंत मड़की, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र सिंह,मुखिया प्रतिनिधि सामुएल बुढ़,विकास मघैया आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel