22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत इग्नासियुस गुमला ने जीता खिताब

अंतरराज्यीय वीर शहीद थॉमस सोरेंग फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न

अंतरराज्यीय वीर शहीद थॉमस सोरेंग फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न

सिमडेगा

. परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित 25वां अंतरराज्यीय वीर शहीद थॉमस सोरेंग फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन गुरुवार को हुआ. फाइनल मैच शिव शंकर फुटबॉल क्लब झारसुगुड़ा बनाम संत इग्नासियुस गुमला के बीच खेला गया. मैच में शिव शंकर फुटबॉल क्लब झारसुगुड़ा व संत इग्नासियूस गुमला की टीम शानदार खेल का प्रदर्शन किया. संघर्षपूर्ण मुकाबले में गुमला की टीम ने पहले हाफ में 1-0 से बढ़त बना ली, जो अंत तक बनी रही. गुमला ने 1-0 से जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा जमाया. प्रथम विजेता के टीम को 1,71000 की नगद राशि पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं द्वितीय पुरस्कार 1,31000 उपविजेता की टीम को दी गयी. बताया गया कि प्रथम पुरस्कार खूंटी लोकसभा के सांसद कालीचरण मुंडा, सिमडेगा जिप सदस्य शांति बाला केरकेट्टा व प्रशासन की ओर से दिया गया. जबकि द्वितीय पुरस्कार पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहू द्वारा दिया गया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, विशिष्ट अतिथि एसडीजेएम सुभाष बाड़ा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते हुए खेल की शुरुआत की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को आयोजक राजेश कुमार सिंह ने शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें