सिमडेगा. शहर के खैरनटोली में वीर शहीद अब्दुल हमीद स्मृति डे-नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर आयोजन समिति की बैठक हुई. बैठक में 20 सितंबर से शुरू होने वाले दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी और आयोजन को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. बैठक में पदाधिकारियों व सदस्यों को जिम्मेवारियां सौंपी गयीं. बताया गया कि टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भूषण बाड़ा को आमंत्रित किया जायेगा. मुख्य संरक्षक झामुमो जिला सचिव शफीक खान ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य खेल भावना को बढ़ावा देना और युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रोत्साहित करना है. शहीद अब्दुल हमीद जैसे वीर सपूतों की स्मृति में होने वाला यह टूर्नामेंट युवाओं को देशभक्ति और अनुशासन का संदेश देगा. बैठक में अध्यक्ष मोहम्मद अफजाल, सचिव मोहम्मद साबिर, कोषाध्यक्ष नौशाद आलम, उपाध्यक्ष सोनू रिजवान, सदस्य शाकिब आलम, कासिफ आलम, चांद, रुस्तम खान, आदिल अंसारी समेत आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे.
दुमकी में घर ध्वस्त, वृद्ध महिला घायल
ठेठईटांगर. पाइकपारा पंचायत दुमकीटोली में घर धंसने से एक वृद्ध महिला घायल हो गयी. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक दुमकी टोली निवासी लगभग 63 वर्षीय सलोमी कुल्लू शुक्रवार को सुबह लगभग छह बजे अपनी बहू के साथ रसोइया घर में खाना बना रही थी. इस बीच अचानक घर धंस गया, जिसमें बहु किसी तरह बच गयी. लेकिन सलोमी कुल्लू लकड़ी व खपरा के नीचे दब कर घायल हो गयी. परिजनों व ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाल सदर अस्पताल ले गये. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी है. दुमकी टोली के अमित कुल्लू का कहना है कि सड़क खराब होने से घायल महिला को अस्पताल पहचानने में तीन घंटे लग गये. उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क मरम्मत कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

