कोलेबिरा. कोलेबिरा प्रखंड के भंवर पहाड़गढ़ स्थित भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर में आयोजित दो दिवसीय धार्मिक उत्सव कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. कलश यात्रा की शुरुआत कोलेबिरा डैम तट से की गयी. विभिन्न गांवों से आयी महिलाएं व युवतियों ने कलश यात्रा में भाग लिया. पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना व संकल्प करने के बाद कलश यात्रा शुरू हुई. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु बानो रोड, प्लस टू उवि कोलेबिरा, देवीगुड़ी चौक, पुराना बाजारटांड़, रण बहादुर सिंह चौक, मार्केट कांप्लेक्स, थाना मोड़ होते हुए भंवर पहाड़गढ़ स्थित भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर परिसर पर पहुंचे, जहां पर पुरोहित शिवपति मिश्रा, मनोज पति, चिंतामणि पति द्वारा कलश स्थापित की गयी. कलश यात्रा के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा हर-हर महादेव, जय श्रीराम, जय जगन्नाथ स्वामी के नारे लगाये जा रहे थे. कलश स्थापित करने के बाद अष्ट प्रहरी हरिकीर्तन का आयोजन किया गया. हरिकीर्तन में सिमडेगा जिले की विभिन्न कीर्तन मंडलियां भाग ले रही हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में अमरनाथ सिंह, पुरंदर सिंह, तपेश्वर सिंह, गौरी प्रसाद सिंह, दिलेश्वर सिंह, अभिमन्यु सिंह, गोपाल सिंह, जनेश्वर बिल्हौर, शिवप्रसाद सिंह महत्वपूर्ण भूमिका निभायी जा रही है.
पबुड़ा में अखंड हरिकीर्तन शुरू
बानो. प्रखंड के पबुड़ा में अखंड हरिकीर्तन कार्यक्रम अधिवास व नामकरण के साथ शुरू किया गया. अखंड हरिकीर्तन में पबुड़ा, सोडा, निमतुर, केवेटांग, जामुडसोया, उकौली की कीर्तन मंडलियां भाग ले रही हैं. शनिवार को पूर्णाहुति व नगर भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में कन्हैयालाल प्रसाद साहू सह धर्म पत्नी सुमित्रा देवी शामिल हैं. पंडित प्रमोद पंडा ने पूजा अनुष्ठान संपन्न कराया. इस अवसर पर संतोष साहू, ध्रुव साहू, ज्योति देवी, मनोज साहू, गणेश साहू, धनेश्वर साहू, भूषण सिंह, विशंभर सिंह, पिंकी कुमारी, भरतू भोक्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है