कलश यात्रा के साथ धार्मिक अनुष्ठान शुरू
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
बानो. बानो में शिव मंदिर की स्थापना दिवस सह तीन दिवसीय अखंड हरिकीर्तन महोत्सव कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. कलश यात्रा शिव मंदिर परिसर से शुरू होकर बिरसा चौक बानो, लचरागढ़ मुख्य मार्ग होते जलाशय पहुंची. इसमें काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. कलश यात्रा जलाशय पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलशों में जल भरा गया. इसके बाद विभिन्न मार्ग होते हुए कलश यात्रा यज्ञ स्थल पहुंची, जहां कलश की स्थापना की गयी. कलश यात्रा में शामिल लोगों के बीच शरबत व खीर का वितरण किया गया. मंगलवार को अधिवास व नामकरण के साथ अखंड हरिकीर्तन सह यज्ञ शुरू किया जायेगा. बुधवार को पूर्णाहुति व नगर भ्रमण व भंडारा के साथ कार्यक्रम का समापन किया जायेगा. पुरोहित प्रदीप पंडा, रंजीत पंडा, मदन पंडा, मंदिर पुजारी मनोहर द्विवेदी, संतोष कुमार द्विवेदी ने पूजा संपन्न करा रहे हैं. यजमान की भूमिका कृष्णा सोनी व उनकी धर्मपत्नी निभा रहे हैं. कार्यक्रम में मुखिया विश्वनाथ बड़ाइक, आनंद चौरसिया, महेश्वरी साहू, राजू बाबू, विकास साहू, अनूप साहू, उदय साहू, विनोद ठाकुर, शंकर सोनी, राम अवतार अग्रवाल, नीलांबर चौरसिया, तिलकू चौरसिया, विद्याधर पंडा, संदीप साहू, नीरज साहू, सनातन पंडा, संजय कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है