8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आध्यात्मिक पहचान का उत्सव है संत जेवियर महोत्सव : भूषण बाड़ा

आलसंगा मंडली में मनाया गया संत जेवियर पर्व

सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड के आलसंगा मंडली में संत जेवियर महोत्सव पर्व रविवार को मनाया गया. इसकी शुरुआत डीन फादर गैब्रियल डुंगडुंग और फादर जेम्स समद ने मिस्सा पूजा के साथ की. कार्यक्रम में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा तथा महिला जिलाध्यक्ष सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा मुख्य रूप से उपस्थित थी. उनके साथ विधायक प्रतिनिधि रवेल लकड़ा, प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, उप प्रमुख सिलबेस्टर बघवार, मो कारू, शोभेन तिग्गा, सुचिता तिर्की, सुधीर डुंगडुंग, रतन डुंगडुंग, आशित केरकेट्टा, मुकेश कुल्लू, प्रवीण डुंगडुंग, ब्रिजिट डुंगडुंग, ज्योति लकड़ा समेत भारी संख्या में मसीही विश्वासी शामिल थे. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि संत जेवियर महोत्सव हमारी सांस्कृतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक पहचान का उत्सव है. आलसंगा मंडली की एकता, अनुशासन और सेवा भावना पूरे जिले के लिए मिसाल है. सरकार की योजनाएं हर घर तक पहुंचे, यही हमारा संकल्प है. मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य और युवाओं के विकास के लिए हमारी प्रतिबद्धता निरंतर जारी रहेगी.

अपने अंदर से मतभेद मिटा मिल कर आगे बढ़ें : विक्सल

कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमें प्रेम, शांति व भाईचारे का संदेश देते हैं. आज समाज को सबसे अधिक जरूरत है कि हम अपने अंदर से मतभेद मिटा साथ मिलकर आगे बढ़ें. कोलेबिरा व सिमडेगा दोनों क्षेत्रों के विकास के लिए हम एकजुटता के साथ काम कर रहे हैं. युवाओं, किसानों व महिलाओं को सशक्त करना हमारी प्राथमिकता है.

मिलकर अपने क्षेत्र को और मजबूत बनायेंगे : जोसिमा

जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा मसीही समाज की ताकत उसकी प्रार्थना, अनुशासन और संगठन में है. महिलाओं की भूमिका आज हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण होती जा रही हैं. हमें गर्व है कि हमारे समाज की महिलाएं शिक्षा, नेतृत्व और सेवा में आगे हैं. जेवियर महोत्सव हमें सेवा, त्याग और मानवता का पाठ सिखाता है. हम सब मिल कर अपने समाज और क्षेत्र को और मजबूत बनायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel