सिमडेगा. श्रीरामरेखा धाम में तीन दिवसीय धार्मिक मेला का शुभारंभ मंगलवार को श्रद्धा व भक्ति के माहौल में हुआ. मेले में पहले ही दिन हजारों श्रद्धालु भगवान राम समेत अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करने मंदिर पहुंचे. सुबह से ही मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं. मंदिर के कपाट खुलते भक्त कतारबद्ध होकर अंदर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. पूरे मंदिर परिसर को भव्य और आकर्षक ढंग से सजाया गया है. रामरेखा धाम की पहाड़ी और आसपास के क्षेत्र में सैकड़ों दुकानें सजी हुई हैं. दूर-दूर से आये दुकानदारों ने विभिन्न प्रकार की दुकानें लगायी हैं. मेले का विशेष आकर्षण नगाड़ा, मांदर व ढोलक की बिक्री है. झारखंड के अलावा ओड़िशा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और गुमला-रांची जैसे जिलों से लोग इन पारंपरिक वाद्य यंत्रों की खरीद के लिए यहां पहुंच रहे हैं. इधर, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तेलंगा खड़िया बस पड़ाव से श्रीरामरेखा धाम तक निर्धारित दर पर विशेष बस सेवाएं शुरू की गयी हैं, जिससे भक्तों को यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो. इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा बसों के संचालन को लेकर समय सारणी जारी की गयी है. रामरेखा धाम मेले की पूर्व संध्या तीन नवंबर की रात को संतों का प्रवचन व धार्मिक चलचित्र का प्रदर्शन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे. चार नवंबर को मंदिर परिसर के समीप सत्संग का आयोजन हुआ. रात्रि में धार्मिक चलचित्र और धार्मिक नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. इधर, पांच नवंबर को अखंड हरिनाम यज्ञ का शुभारंभ किया जायेगा, जो 24 घंटे चलेगा. यज्ञ की पूर्णाहुति छह नवंबर को होगी. इस दिन भंडारा का आयोजन किया जायेगा. इसमें हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

