सिमडेगा. सदर प्रखंड के बीरू से तामड़ा होते हुए रामरेखा तक 22.351 किमी सड़क चौड़ीकरण व मजबूतीकरण का कार्य चल रहा है. किंतु ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है. वर्तमान में बीरू से पतराटोली बस्ती होते हुए तामड़ा तक सड़क निर्माण के लिए गड्ढे खोदे जा रहे हैं. साथ ही पुरानी सड़क को उखाड़ दिया गया है. पतराटोली व कालोटोली के ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क पर खेत की चिकनी मिट्टी डाल दी गयी है, जिससे पानी आने के बाद सड़क परल चलना मुश्किल हो गया है. सड़क पूरी तरह कीचड़ में तबदील हो गया है. ग्रामीणों ने बताया है कि उक्त मिट्टी को सड़क पर डाले जाने का विरोध किया गया है, किंतु इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. वहीं कई ग्रामीणों ने सड़क चौड़ीकरण परियोजना में भूमि अधिग्रहण के बाद भी रैयतों को मुआवजा नहीं मिलने की बात कही. ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क निर्माण की जांच कर कार्य में सुधार कराने की मांग की है.
बारिश में पेड़ गिरने से तीन घर क्षतिग्रस्त
बानो. बरसलोया पंचायत अंतर्गत जताटांड़ में इमली का पेड़ गिरने से तीन घर क्षतिग्रस्त हो गये. मंगलवार को बारिश होने से जताटांड़ गांव में तीन घरों में इमली का पेड़ गिरने से तीन घर क्षतिग्रस्त हो गये. कलारा डुंगडुंग, सिलास डुंगडुंग और अजय डुंगडुंग का घर क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की जानकारी होने पर बरसलोया पंचायत के मुखिया संदीप समद मुंडा घटना स्थल पहुंच कर मामले की जानकारी ली. पीड़ितों से मुलाकात कर क्षतिपूर्ति की जानकारी ली गयी. इधर, मुखिया ने घटना की जानकारी कोलेबिरा सीओ को देते हुए जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है