जमीन दलालों के खिलाफ किया प्रदर्शन
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
सिमडेगा. नगर परिषद कार्यालय के निकट लोगों ने जमीन दलालों व अधिकारियों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया गया. लोगो को संबोधित करते हुए नील जस्टीन बेक ने कहा कि जिले में धड़ल्ले से पहनाई जमीन एवं सीएनटी एक्ट की जमीन का अवैध हस्तांतरण हो रहा है. आदिवासी मूलवासी रैयतों के जमीनों को गैर कानूनी तरीके से लीज व सादा पट्टा में अवैध रूप से खरीद-बिक्री की जा रही है, जिसे रोकने की आवश्यकता है. इसको लेकर आदिवासी मूलवासी रैयत संघर्ष मोर्चा, आदिवासी अधिकार महापंचायत, आदिवासी छात्र संघ झानद द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. इसके माध्यम से अधिकारी और दलालों को चेतावनी दी गयी. गैर कानूनी तरीके से जमीन लूटी जा रही है. धरना प्रदर्शन को मुख्य रूप से प्रदीप टोप्पो, मतियस कुल्लू , रोशन डुंगडुंग आदिवासी छात्र संघ, अमृत चिराग तिर्की, धनो कच्छप, धनेश्वर टोप्पो, महाबीर बड़ाइक ने भी आदिवासी मूलवासी समुदाय की जमीन की रक्षा को जिला प्रशासन से कड़ी निगरानी करने की मांग की. मौके पर बिपिन डुंगडुंग, शिशिर टोप्पो, नील राकेश मिंज, दीप्ति लकड़ा, पंकज टोप्पो, मिलियन केरकेट्टा, बीरेंद्र बड़ाइक, विजय बिलुंग, फ्रांसिस मिंज, प्रवाल मिंज, सोहन बड़ाइक, मनमशीह सुरीन, टी लुगून, टेरेसा सोरेंग, जोसेफ मिंज, कोमल बड़ाइक, अनिल टोप्पो, सुमिता कुमारी, लावनी टेटे, सीमा डुंगडुंग, लोटेन लुगुन, नीतू लुगून, जिसमानी लुगून, जॉर्ज डुंगडुंग, तोफर बाड़ा, अनिमा उरांव, किशोर बिलुंग, मोरिस टेटे आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है