बानो. विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर उवि लचरागढ़ में जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया. मौके पर शोभायात्रा भी निकाली गयी, जिसमें छात्र-छात्राएं समेत अन्य जनजाति वेशभूषा में नाचते-गाते चल रहे थे. शोभायात्रा का नेतृत्व प्रांत जनजाति हित रक्षा प्रमुख राजेंद्र बड़ाइक ने किया. शोभा यात्रा में भगवान बिरसा मुंडा, तिलका मांझी, वीर बुद्ध भगत, जतरा टाना भगत, तेलंगा खड़िया, नीलांबर-पीतांबर, फूलो-झानो, सिनगी दई, कैली दई आदि की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. स्कूल परिसर में सभा का आयोजन किया गया. प्रांत हित रक्षा प्रमुख राजेंद्र बड़ाइक ने जनजातीय गौरव दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने जनजातीय समाज की समृद्ध परंपरा, संस्कृति, वेशभूषा, खानपान, वीरता और राष्ट्रीय योगदान को प्रेरक शब्दों में रेखांकित किया. कहा कि जनजातीय समाज की गौरवशाली विरासत भारत की सांस्कृतिक धरोहर की महत्वपूर्ण कड़ी है, जिसे संरक्षित करना हम सभी का दायित्व है. संचालन विद्यालय के आचार्य प्रमोद पाणिग्राही और सुदर्शन कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र साहू ने किया. मौके पर शिशु मंदिर जलडेगा के प्रधानाचार्य राम बड़ाइक, प्रधानाचार्य राजेंद्र साहू, आचार्य प्रमोद पाणिग्रही, सुदर्शन कुमार, अर्जुन महतो, गणेश सिंह, जागेश्वर सिंह, भागीरथी सिंह, शिविरचंद नायक, आचार्या लक्ष्मी देवी, बिमला देवी, बसंती देवी, दशरथी देवी, सुश्री शकुंतला कुमारी, दीक्षित कुमारी, प्रगति कुमारी, संध्या रानी बड़ाइक, रजनी बड़ाइक, सुनीति कुमारी, यमुना कुमारी, धनुर्यज सिंह, सबरन सिंह, कालीचरण सिंह, तरुण सिंह, एटलस टोपनो, गंगोत्री देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी