बानो. प्रखंड के कानारोवा बागरूपटा में तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने ग्रामीणों की बैठक समस्याएं सुनी.साथ ही जल्द ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने सड़क व पुल निर्माण कराने की मांग की. विधायक ने ग्रामीणों के साथ पुल निर्माण स्थल का निरीक्षण भी किया.विधायक ने बाघरुपटा गांव का दौरा के क्रम में पाया कि गांव से कहीं जाने के लिए सड़क नहीं है. गांव में बिजली नहीं है. स्कूली बच्चों को स्कूल जाने के लिए काफी दिक्कत होती है. विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द आपकी मांग पूरी होगी. उन्होंने कहा कि तोरपा विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाने का प्रयास किया जायेगा. सड़क, पानी और शिक्षा को बेहतर करना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में हमें बेहतर काम करना है और किसानों का आर्थिक स्थिति को मज़बूत बनाना है. इस अवसर पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनिल लुगुण, झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष तनवीर हुसैन, अमित डांग, राहिल , पासकल लुगुन, क्रिस्तोफर सिदरिया, सलन बागे, विकास मग़हिया आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है