7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईश्वरीय कृपा से ही लोगों की सेवा के लिए पुरोहित चुने जाते हैं : विशप

प्रखंड के संत हेरमन रोमन काथलिक चर्च भीतबुना पल्ली में रविवार को डीकन अनमोल सुरीन का पुरोहिताभिषेक धर्मविधि अनुष्ठानों के साथ संपन्न हुआ.

जलडेगा. प्रखंड के संत हेरमन रोमन काथलिक चर्च भीतबुना पल्ली में रविवार को डीकन अनमोल सुरीन का पुरोहिताभिषेक धर्मविधि अनुष्ठानों के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अगुवाई सिमडेगा धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष विशप विंसेंट बरवा ने की. मौके पर विशप बरवा ने अपने संदेश में कहा कि पुरोहित लोगों की सेवा के लिए चुना जाता है. यह ईश्वरीय कृपा से ही संभव होता है. पुरोहित का जीवन ईश्वर के चरवाहे के रूप में समर्पित होना चाहिए. समारोह में अतिथियों का स्वागत किया गया. विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. संत क्लारा बालिका छात्रावास भीतबुना ने मंगलाचरण नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं भीतबुना पल्ली एवं विद्यालय परिवार, लचड़ागढ़ नारोडेगा मामा परिवार, दियुरगढ़ा मंडली और जलडेगा पारिश के सदस्यों ने सांस्कृतिक नृत्यों व स्वागत गीतों की प्रस्तुति दी. कोयर ग्रुप में विद्यालय के शिक्षक–शिक्षिकाएं एवं छात्र–छात्राएं शामिल रहे. वाद्य संचालन अलेक्स कंडुलना, अनसेलेम तोपनो एवं उनके समूह द्वारा किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन अनुप डुंगडुंग और अंजलिन बागे ने किया. पुरोहिताभिषेक के बाद फादर अनमोल सुरीन ने अपने पैतृक गांव हुटुटुवा पोढ़ोटोली, दियुरगढ़ा में प्रथम धन्यवादी ख्रीस्तयाग मिस्सा संपन्न किया. संबोधन में उन्होंने अपने जीवन संघर्षों को याद करते हुए कहा कि आर्थिक कठिनाइयों के बीच परिवार और समाज के सहयोग से ही वे आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं. जीवन में कठिनाइयां सभी के हिस्से में आती हैं. इनसे ऊपर उठकर ईश्वर पर विश्वास रखते हुए आगे बढ़ना चाहिए. इस अवसर पर दियुरगढ़ा मंडली के कोयर ग्रुप ने गीत प्रस्तुत किए. जबकि विभिन्न मंडलियों, पुरोहितों, धर्मबहनों और रिश्तेदारों ने स्वागत गीत व सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर समारोह को विशेष बनाया. मंच संचालन ब्रदर अजय डांग ने किया.

कार्यक्रम में विशप विंसेंट बरवा के अलावा जलडेगा भिखारिएट डीन फादर जेवियर तोपनो, भीतबुना पल्ली पुरोहित फादर अनिल बाड़ा, फादर अमृत बरवा, फादर मरियानुस लुगुन, फादर इगनासियुस टेटे, फादर पीटर मिंज, सिस्टर सुपीरियर कुमुदिनी कुजूर, बीना, प्रचारक मारसेल कंडुलना सहित बड़ी संख्या में पुरोहित, धर्मबहनें, महिला संघ, काथलिक सभा, युवा संघ एवं क्षेत्र के मसीही भाई–बहन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel