सिमडेगा. बानो में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक बानो प्रखंड समिति का गठन किया गया. इसमें प्रखंड अध्यक्ष केदार नाथ सिंह, सचिव महावीर सोनी, उप सचिव मनोज कुमार यादव, उपाध्यक्ष उमेश साहू, कोषाध्यक्ष प्रेम किशोर नायक, जिला प्रतिनिधि प्रेम प्यारेलाल, गजेंद्र प्रसाद व जगरनाथ भगत को बनाया गया. वहीं कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में सतीश कुमार पांडेय, हीरा लाल साहू, तरुण कुमार, जिनीद ज्योतिष भेंगरा व जयंती कुमारी को चुना गया. जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा ने सभी नव चयनित पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई दी. नवचयनित प्रखंड अध्यक्ष ने संगठन के विस्तार व उनके मूल भावनाओं पर काम करने का वचन दिया. सचिव महावीर सोनी ने कहा कि संगठन के माध्यम से सभी कार्यों को कराया जा सकता है. हमें संगठन से जुड़ कर रहना चाहिए. उन्होंने अपने घर के एक कमरे को संघीय कार्यालय के लिए देने की घोषणा की. मौके पर प्रेम प्यारेलाल, मनोज कुमार यादव, केदारनाथ सिंह, उमेश साहू, महावीर सोनी, जगन्नाथ भगत, जयंती कुमारी, जिनित ज्योतिष भेंगरा, गजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे.
शांति समिति की बैठक आज
सिमडेगा. समाहरणालय स्थित सभागार में होली को लेकर शांति समिति की बैठक सात मार्च को 11 बजे से उपायुक्त की अध्यक्षता में होगी. बैठक में समिति के सभी सदस्यों को उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है