13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

.. पुलिस ने अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया

थाना प्रभारी संतोष कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस ने बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त की

फोटो फाइल: 21 एसआइएम:6-जब्त ट्रैक्टर कुरडेग. थाना प्रभारी संतोष कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस ने बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त की. ट्रैक्टर को थाना लाकर माइनिंग विभाग को सूचना दी गयी और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. मालूम हो कि इन दिनों कुरडेग प्रखंड क्षेत्र में अवैध बालू का कोरोबार धड़ल्ले से चल रहा है. बालू की तस्करी कर लोगों द्वारा उंची कीमत पर बालू को बेचा जा रहा है. पूर्व में जहां एक ट्रैक्टर बालू 700–800 रुपये में मिल जाता था, वहीं अब उसकी कीमत 2500–3000 रुपये तक पहुंच गयी है. इस बढ़ी हुई दर ने अबुआ आवास योजना समेत कई विकास योजनाओं को प्रभावित किया है.स्थानीय लोगों के अनुसार, कुरडेग क्षेत्र में बालू का कोई वैध घाट नहीं है. पहले ग्रामीण नदी से सीमित मात्रा में बालू निकालकर गांवों में बेचते थे. जिससे कीमतें नियंत्रित रहती थीं. लेकिन अब प्रशासन की सख्ती के बाद स्थानीय ट्रैक्टर मालिकों ने बालू ढुलाई बंद कर दी है. इसके चलते बाहरी कारोबारी और दलाल रात के अंधेरे में छत्तीसगढ़ और ओडिशा बॉर्डर से ट्रैक्टर और हाइवा के जरिए बालू ला रहे हैं और ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं. गौरतलब है कि एनजीटी की रोक के बावजूद धड़ल्ले से यह कारोबार चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel