सिमडेगा. आकांक्षी प्रखंड बांसजोर में डीडीसी दीपांकर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. इसमें सभी विभागों के अधिकारी, साझेदार संस्थाएं और आकांक्षी ब्लॉक फेलो मौजूद थे. बैठक के दौरान पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, बुनियादी ढांचा और सामाजिक विकास से संबंधित कुल 39 सूचकों की विस्तृत समीक्षा की गयी. डीडीसी श्री चौधरी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे आगामी एक माह के अंदर सभी सूचकों पर पूर्ण संतृप्ति प्राप्त करने हेतु ठोस कार्य योजना तैयार करें. उन्होंने अधिकारियों को अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने और कार्यों की प्रगति को धरातल पर दिखाने पर जोर दिया. डीडीसी ने कहा कि आकांक्षी जिलों में किये गये कार्यों का सीधा असर लोगों के जीवन स्तर पर पड़ता है, इसलिए तत्परता और गंभीरता से कार्य करना आवश्यक है. उन्होंने प्रत्येक विभाग को निर्देश दिया कि वे अपने स्तर से दो विद्यालयों को गोद लें तथा सप्ताह में कम से कम दो घंटे बच्चों के साथ शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लें, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके. बैठक के बाद डीडीसी ने मनरेगा योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया और उरते पंचायत का दौरा कर वहां स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर तथा पंचायत भवन की भौतिक स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने मौजूद अधिकारियों को आवश्यक सुधार कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिये. डीडीसी ने सभी विभागों और साझेदार संस्थाओं को आपसी समन्वय और सहयोग के साथ कार्य करने को कहा, ताकि सितंबर 2025 तक बांसजोर प्रखंड नीति आयोग की आकांक्षी ब्लॉक डेल्टा रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त कर सके. इस अवसर पर बांसजोर बीडीओ जयबिरस लकड़ा, अंचल अधिकारी पंकज भगत, जलडेगा बीडीओ सह सीडीपीओ, पीरामल फाउंडेशन के सौमन साव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

