20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांवों में बसती हैं हमारी संस्कृति व परंपरा

गांवों में बसती हैं हमारी संस्कृति व परंपरा

कोलेबिरा. कोलेबिरा प्रखंड की शाहपुर पंचायत के कोंबाकेरा ग्राम में देवउठान डाइर मेला समिति के तत्वाधान में नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि किशोर साहू व विशिष्ट अतिथि के रूप में शाहपुर पंचायत की मुखिया अंकिता केरकेट्टा, भाजपा एसटी मोर्चा जिला महामंत्री मुनेश्वर तिर्की, समाजसेवी सुधीर ओहदार, हेमंत ओहदार, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे. मुख्य अतिथि किशोर साहू ने कहा कि हमारी संस्कृति व परंपरा गांव में बसती है. हमारे पूर्वजों की देन है कि इस प्रकार का कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. डाइर मेला समिति के अध्यक्ष सह भाजपा एसटी मोर्चा जिला महामंत्री मुनेश्वर तिर्की ने सभी ने कहा कि साल भर अच्छी फसल की कामना के साथ जब फसल किसानों की अच्छी होती है, तो उसी पर मेला का आयोजन कर हम सब खुशियां मनाते हैं. कार्यक्रम में गायक शंकर सन्यासी, गायक राजदेव नायक, गायिका बिंदेश्वरी देवी, गायिका सुनीता कुमारी, डांसर सारिका नायक समेत कई कलाकारों ने अपनी गीत संगीत से उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. संचालन संजय उरांव ने किया. मेले के दौरान थाना प्रभारी हर्ष कुमार साह, एएसआइ इंद्रजीत समद, एएसआइ प्रताप चंद्र महतो के नेतृत्व में कोलेबिरा थाना की पुलिस मुस्तैदी से तैनात रहे. इधर, देवउठान डाइर मेला समिति द्वारा मेले का भी आयोजन किया गया. मेले में खेल, तमाशा, झूला, मिठाई समेत अन्य चीजें उपलब्ध थीं. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष मुनेश्वर तिर्की, संरक्षक करमपाल सिंह, सचिव मनोज कुमार, उपाध्यक्ष विक्रम महतो, कोषाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, उप सचिव नंदकिशोर साहू, व्यवस्थापक गुरुचरण सिंह, महेश सिंह सहित देउठान डाईर इंद मेला समिति सदस्यों ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel