सिमडेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा रविवार को मंडल कारा परिसर में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर काफी संख्या में बंदियों ने भाग लिया और अपने कानूनी अधिकारों एवं समस्याओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की. शिविर का उद्देश्य जेल में निरुद्ध बंदियों को उनके कानूनी अधिकारों, प्राधिकार द्वारा दी जाने वाली विधिक सहायता सेवाओं तथा न्यायिक प्रक्रिया से संबंधित पहलुओं के प्रति जागरूक करना था. शिविर में मुख्य एलएडीसीएस प्रभात कुमार श्रीवास्तव, उप मुख्य एलएडीसीएस ब्रिखभान अग्रवाल तथा सहायक एलएडीसीएस सुकोमल सहित अन्य अधिवक्ताओं ने भाग लिया और विभिन्न कानूनी पहलुओं पर बंदियों को मार्गदर्शन दिया. मौके पर एलएडीसीएस के तहत मिलने वाली निःशुल्क विधिक सहायता, दोषी बंदियों को जमानत प्राप्त करने की प्रक्रिया और उसमें आने वाली कानूनी बाधाओं के बारे में बताया गया. मौके पर उच्च न्यायालय में अपील दायर करने की प्रक्रिया,उसके लिए आवश्यक दस्तावेज और समय सीमा के बारे बताया गया. मौके पर न्यायिक प्रक्रिया में पारदर्शिता और बंदियों को मिलने वाले अवसरों के बारे में भी विस्तार से बताया गया. मौके पर बंदियों ने अपने व्यक्तिगत मामलों एवं समस्याओं को भी रखा. शिविर के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने यह संदेश दिया कि न्याय सबके लिए समान रूप से सुलभ होना चाहिए. इस मौके पर स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया. जहां सदर अस्पताल की मेडिकल टीम ने बंदियों की स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाएं दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल कारा प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

