प्रतिनिधि,बानो
प्रखंड के कनारोंआ रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर जाने के बाद लाइन वन और लाइन टू दोनों रेलवे ट्रैक सहित बिजली के खंभे और तार क्षतिग्रस्त हो गये थे. इस हादसे के बाद हटिया-बंडामुंडा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया था. रेलवे कर्मियों के लगातार 26 घंटे के अथक प्रयास के बाद गुरुवार देर रात लाइन वन को दुरुस्त कर परिचालन शुरू कर दिया गया था. वहीं लाइन टू की मरम्मत में गंभीर क्षति और खराब मौसम के कारण दो दिन का अतिरिक्त समय लगा. मरम्मत के दौरान रेल पटरी, स्लीपर, बिजली के खंभे और तारों को बदलना पड़ा. लगातार बारिश ने भी मरम्मत कार्य में बाधा डाली. फिर भी रेलवे कर्मचारी बारिश में ही रातभर काम में जुटे रहे. रांची के वरीय रेल पदाधिकारी, स्थानीय प्रशासन और तकनीकी टीम दो दिनों तक मौके पर कैंप करते रहे. शुक्रवार शाम करीब 6.30 बजे लाइन टू की मरम्मत पूरी कर ली गयी. हालांकि परिचालन को शुरू करने से पहले ट्रायल रन किया गया. रेल प्रशासन के अनुसार दोनों ट्रैकों पर अब ट्रेनों को अस्थायी रूप से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जायेगा. ताकि सुरक्षा जांच पूरी होने तक कोई जोखिम न रहे. बहरहाल लगभग 44 घंटे बाद उक्त लाइनों पर पूर्ण रूप से ट्रेनों का परिचालन बहाल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

