सिमडेगा. सिमडेगा-राउरकेला (एनएच-143) मुख्य पथ टुकूपानी में दो बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार टुकूपानी में दो बाइक की टक्कर हो गयी, जिसमें मतरामेटा निवासी राजू मियां उर्फ रियाजुल अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक पर सवार साथी अनवर भी घायल हो गया. घटना के बाद दूसरा बाइक सवार फरार हो गया. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से राजू मियां को ऑटो से सिमडेगा सदर अस्पताल लाया गया, जहां राजू मियां की इलाज के दौरान मौत हो गयी. अनवर को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौत की खबर मिलते अस्पताल में भीड़ उमड़ पड़ी व माहौल गमगीन हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस ले जाने लगी, तब परिजनों ने विरोध जताना शुरू कर दिया. गुस्साये परिजनों ने हंगामा करते हुए शव को लेकर सड़क जाम करने का प्रयास किया. परिजनों का कहना था कि ये सड़क दुर्घटना नहीं हत्या है. दूसरी बाइक वाला मार कर फरार हो गया है, उसे गिरफ्तार किया जाये. जबकि पुलिस का कहना था कि यह दुर्घटना है. किंतु परिजन मानने को तैयार नहीं थे. काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. इस बीच थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद पासवान व पुलिस ने परिजनों को शांत कराने की कोशिश जारी रही. मौके पर सीओ इम्तियाज अहमद भी पहुंचे. थाना प्रभारी के साथ हालत को कंट्रोल करते हुए मामला शांत करवाया गया. घायल व्यक्ति ने बताया कि बाइक दुर्घटना हुई थी, तब परिजन मान गये. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है