18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधिकारियों ने रामरेखाधाम का लिया जायजा

अधिकारियों ने रामरेखाधाम का लिया जायजा

सिमडेगा. राजकीय रामरेखाधाम महोत्सव की तैयारी को लेकर उपायुक्त कंचन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक एम अर्शी ने शुक्रवार को रामरेखाधाम का दौरा किया.इस दौरान उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने मंच निर्माण, हेलीपैड स्थल चयन, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, सुरक्षा और अन्य आवश्यक तैयारियों की जानकारी ली.उपायुक्त ने मुख्य मंच स्थल का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण को निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता एवं समयसीमा का पालन करते हुए शीघ्र पूर्ण किए जाए.उन्होंने वीआईपी एवं आम श्रद्धालुओं के लिए बनाए जा रहे पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सड़क किनारे कई संभावित स्थलों का चयन करते हुए पार्किंग स्थलों का समतलीकरण शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें.उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पार्किंग स्थलों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाए तथा दोपहिया वाहनों के लिए अलग पार्किंग की व्यवस्था की जाये. उपायुक्त ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने मेला क्षेत्र में रंग-रोगन, एक समान रंग की तिरपाल लगाने एवं क्षेत्र के सौंदर्यीकरण पर विशेष बल दिया. उन्होंने पुलिस जवानों के आवास, कंट्रोल रूम की साफ-सफाई, पेयजल टैंकर, मोबाइल शौचालय यूनिट एवं 10 यूनिट सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील किया कि वह पवित्र गंगा कुंड में स्नान के दौरान साबुन या शैंपू का प्रयोग न करें, ताकि जल की पवित्रता बनी रहे. सभी दुकानदार, होटल्स ,विक्रेता अपने- अपने दुकानों के सामने डस्टबिन जरूर रखें, ताकि मेला स्थल की स्वच्छता बनी रहे.निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बताया कि चार नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा राजकीय रामरेखा महोत्सव का उद्घाटन करने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel