सिमडेगा. राष्ट्रीय खेल दिवस सह हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर शुक्रवार को एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में 20वीं मेजर ध्यानचंद जिला स्तरीय सीनियर पुरुष व महिला हॉकी चैंपियनशिप शुरू हुआ. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि एसपी एम अर्शी ने गेंद पूस, दीप प्रज्वलित व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. पहले दिन महिला वर्ग का उद्घाटन मैच आरसी उत्क्रमित मवि करंगागुड़ी व प्लस टू उवि पाकरटांड़ के बीच खेला गया, जिसमें पाकरटांड़ की टीम दो गोल से विजयी रही. मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार श्रृष्ठी सोरेंग को दिया गया. इससे पूर्व अतिथियों व खिलाड़ियों ने सामूहिक रूप से हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही सभी लोगों ने स्वस्थ रहने और दूसरों को भी खेलकूद के प्रति प्रेरित करने का संकल्प लिया. 13 दिवसीय प्रतियोगिता 29 अगस्त से 10 सितंबर तक चलेगी, जिसमें कुल 48 टीमें (पुरुष वर्ग की 32 व महिला वर्ग की 16 टीमें) भाग ले रही हैं. प्रतियोगिता में जिले के 800 से भी अधिक महिला व पुरुष हॉकी खिलाड़ी मैदान में अपना कौशल दिखायेंगे. मौके पर एसपी ने कहा जिले की पहचान हॉकी से है. इसे विश्व स्तर तक बनाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है. जिला प्रशासन व पुलिस विभाग खेलों के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेगा. उन्होंने उद्घाटन मैच का आनंद लिया. जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा जिले के खेल के विकास के लिए मेरा पूरा सहयोग रहेगा. यह कार्य सामूहिक प्रयास से और भी आगे बढ़ेगा. हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने प्रतियोगिता का इतिहास बताते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता से अब तक लगभग 15 खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है. वहीं पांच दर्जन से अधिक खिलाड़ियों को सरकारी सेवा प्राप्त हुई हैं. मौके पर डीएससी मनीष हेमरोम, सुनील तिर्की, वेद प्रकाश, कुमुल भेंगरा, राहुल मिंज, बसंत बा, करिश्मा, एक्शन किड़ो, फादर बेनेदिक कुजूर, साधु मलुवा समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. मंच का संचालन कमलेश्वर मांझी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

