27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों के लिए मां एक अनमोल उपहार : रोजलीन

महिला समिति का 29वां वार्षिक शिक्षा सम्मेलन

महिला समिति का 29वां वार्षिक शिक्षा सम्मेलनजलडेगा. बाड़ीबिरिंगा पास्टोरेट की बनजोगा मंडली के जीइएल चर्च में महिला समिति का 29वां वार्षिक शिक्षा सम्मेलन हुआ. बाडीबिरिंगा पास्टोरेट के चेयरमैन पादरी उषम डांग, प्रचारक सिंहासन डांग व टकरमा पेरिस के चेयरमेन जेपीजे गुड़िया, रोजलीन लुगून मुख्य रूप से उपस्थित थे. स्थानीय मंडली बनजोगा के मसीही लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया. अतिथियों का परिचय सरोज होरो ने कराया. रोजलीन लुगून ने बच्चों के प्रति मां के कर्तव्यों के बारे बताया. उन्होंने कहा कि हर बच्चों के लिए मां एक अनमोल उपहार है तथा मां ही बच्चों की पहली शिक्षिका होती है. टकरमा पेरिस के चैयरमैन पादरी जेपीजे गुड़िया ने कहा कि कलीसिया व समाज में कई नियम हैं. नियमानुसार नहीं चलेंगे, तो बहिष्कृत किये जायेंगे. मौके पर साक्षी वाणी गीत प्रतियोगिता, आदर्श भजन प्रतियोगिता, सांस्कृतिक नाच प्रतियोगिता, लघु नाटक प्रतियोगिता समेत विभिन्न मंडलियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर विश्राम जोजो, प्रेम प्रकाश तोपनो, नेल्सन सुरीन, अरबीन होरो, सुषमा लुगून, एस होरो, अनिल लुगून समेत मसीही समुदाय के लोग मौजूद थे.

लू लगने से वार्ड सदस्य की मौत

बानो. कोलेबिरा प्रखंड की लचरागढ़ पंचायत के कोंबाकेरा वार्ड नंबर चार के वार्ड सदस्य अतुल सुरीन की लू लगने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार को अतुल सुरीन को लू लगने के बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. इस क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी होने पर लचरागढ़ पंचायत की मुखिया जिरेन मड़की घर पहुंच कर शोक संवेदना प्रकट की. उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव कोंबाकेरा में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel