36.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

विधायक ने सदन में उठाया बदहाल नेटवर्क व्यवस्था का मामला

विधायक ने सदन में उठाया बदहाल नेटवर्क व्यवस्था का मामला

Audio Book

ऑडियो सुनें

सिमडेगा. विधायक भूषण बाड़ा ने विधानसभा सत्र में पालकोट समेत अन्य सभी स्थानों में बदहाल नेटवर्क की समस्या को उठाया. उन्होंने सदन में अपनी बात रखते हुए कहा कि क्षेत्र में आज भी नेटवर्क व्यवस्था काफी खराब है. बदहाल नेटवर्क लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है. बदहाल नेटवर्क के कारण सबसे अधिक परेशानी पीडीएस दुकान से राशन लेने वाले ग्रामीणों को होती है. इस कारण कई बार लोग तीन चार दिन तक पीडीएस दुकान का चक्कर लगाते हैं. कई स्थानों में फोन से बात नहीं हो पाती है. नेटवर्क विहीन ऐसे गांवों में मोबाइल में नेटवर्क खोजने के लिए पेड़ों पर अथवा पहाड़ की चोटी पर चढ़ना पड़ता है. कई बार बदहाल नेटवर्क के कारण सांप कटी का शिकार होने अथवा बीमार होने पर एंबुलेंस की व्यवस्था के लिए संपर्क नहीं हो पाता. विधायक ने कहा कि जिले में बदहाल नेटवर्क व्यवस्था को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की मांग की.

एसबीआइ शाखा में नोट व सिक्का विनिमय मेला लगा

सिमडेगा. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सिमडेगा शाखा में भारतीय रिजर्व बैंक पटना के दिशा-निर्देश पर नोट व सिक्का विनिमय मेला लगाया गया. इसका उद्घाटन आरबीआइ पटना के प्रबंधक मोहित कुमार मीना ने किया. श्री मीना ने बताया कि आरबीआइ की स्वच्छ नोट नीति के तहत जनता को अच्छी गुणवत्ता के नोट और सिक्के उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गंदे नोटों को प्रचलन से हटाने के लिए बैंकों द्वारा खराब और कटे-फटे नोटों को बदलने की सुविधा दी जाती है. आरबीआइ के सहायक प्रबंधक प्रशांत गुप्ता ने बताया कि एक रुपये और दो रुपये के सभी आकार के सिक्के वैध मुद्रा हैं और लेन-देन में बेझिझक स्वीकार किये जा सकते हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अपने पुराने व खराब नोटों को बदलने के लिए इस मेले में आयें. एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक प्रीति बोदरा ने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य मुद्रा विनिमय की सुविधा को बेहतर बनाना है. उन्होंने कहा कि एसबीआइ हमेशा अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए काम करता है और इस मेले के माध्यम से लोगों को मुद्रा विनिमय की सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel