21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिमडेगा में नाबालिग हत्या मामला : परिजनों ने अपहरण कर दुष्कर्म और हत्या की जतायी आशंका, FIR दर्ज

सिमडेगा के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में नाबालिग हत्या मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने अपहरण कर दुष्कर्म और हत्या की आशंका जतायी है. इस मामले में चांद अंसारी और उसके एक सहयोगी का नाम सामने आ रहा है. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान तेज कर दी है.

Jharkhand News: सिमडेगा के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में नाबालिग की हत्या मामले को लेकर उसके परिजनों ने कोलेबिरा थाना में अपहरण, दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज कराया है. परिजनों ने दो युवकों पर हत्या की आशंका दर्ज करायी है. वहीं, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.

परिजनों ने दर्ज करायी प्राथमिकी

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि गत 31 अक्टूबर, 2022 की सुबह 10 बजे 16 वर्षीय नाबालिग अपने घर से मामा के घर लचरागढ़ चटकटोली जाने के लिए निकली थी. मृतक नाबालिग अपने मामा के पास रहकर लचरागढ संत डोमनिक इंटर कॉलेज, लचरागढ़ में प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी. मृतका की बड़ी बहन ने कहा कि शाम सात बजे मृतका के मोबाइल पर कॉल आया और बताया गया कि आपकी छोटी बहन का कोलेबिरा के आसपास दुर्घटना हो गया है. ठीक उसके 10 मिनट बाद दोबारा कॉल आया और बताया गया कि कोलेबिरा अस्पताल से सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.

चांद अंसारी ने सदर अस्पताल में कराया था भर्ती

सूचना पाकर में अपने परिवार एवं आसपास के लोगों को घटना की जानकरी देते हुए सदर अस्पताल, सिमडेगा पहुंची. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान चिकित्सक द्वारा पीड़िता को मृत घोषित कर दिया गया था. सदर अस्पताल में पता चला की चांद अंसारी नामक व्यक्ति ने पीड़िता को अपना दोस्त बताकर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था. इसके बाद से चांद अंसारी फरार है. साथ ही उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है.

Also Read: सिमडेगा में नाबालिग की हत्या के विरोध में भाजपाइयों ने किया रोड जाम, एनएच 143 पर वाहनों की लगी कतार

परिजनों ने अपहरण कर दुष्कर्म के बाद हत्या की जतायी आशंका

प्राथमिकी में बताया गया कि पीड़िता का कपड़ा भी बदला हुआ था. घर से वह आसमानी कलर का कुर्ती पहनकर निकली थी.  प्राथिमकी में पीड़िता का अपहरण कर दुष्कर्म करने के बाद हत्या की आशंका परिजनों ने की. इस प्राथमिकी के आधार पर कोलेबिरा थाना में चांद अंसारी के खिलाफ  धारा 363, 366ए, 279, 304ए के तहत मामला दर्ज किया गया है.

चांद और उसके सहयोगी को ढूंढ रही पुलिस

इधर, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस रेस हो गयी. पुलिस को सूचना मिली कि चांद के अलावा एक अन्य युवक भी साथ था. दुर्घटना स्थल पर जहां होलिका को घायल अवस्था में दिखलाया गया है, वहां पर दो युवकों का जूता भी देखा गया है. परिजनों ने चांद अंसारी के सहयोगी को गिरफ्तार करने की मांग की. फिलहाल दोनों युवक फरार है. पुलिस चांद एवं उसके सहयोगी की तलाश में जुट गयी है.

रिपोर्ट : रविकांत साहू, सिमडेगा.

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel