सिमडेगा. विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने वन एवं पर्यावरण से संबंधित मामला सदन के शून्य काल में उठाया. उन्होंने कहा कि चूंकि सिमडेगा जिले में वन अधिकार अधिनियम 2006 के अनुरुप ग्राम सभाओं को वन पट्टा दिया गया. वन अधिकार अधिनियम 2006 में संशोधित नियमावली 2012 के धारा 16 के प्रावधानों के तहत वन संरक्षण का जिम्मा ग्राम सभाओं को दे दिया गया. किंतु उस वन का संरक्षण व विकास का कार्य वन विभाग अपने स्तर से मनमाने ढंग से कर रहा है. ग्राम सभा के बिना जानकारी दिये काम किया जा रहा है. परिणाम स्वरूप ग्राम सभा को इसका लाभ जो वन अधिकार अधिनियम में दिया गया है, वह नहीं मिल रहा है. विधायक ने सदन के माध्यम से मांग की कि जिन ग्राम सभा को वन पट्टा निर्गत किया गया, उसे सरकारी फंड से जोड़ कर वन प्रबंधन का काम बेहतर बनाया जाये.
तोरपा विधायक ने उठाया सड़क निर्माण का मुद्दा
बानो. तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने सदन में सत्र के दौरान हुरदा से जमतई होते हुए लौवाराम तक पांच किलोमीटर सड़क निर्माण की मांग की. सुदीप गुड़िया ने कहा कि हुरदा से जमतई होते हुए लौवाराम तक पांच किमी सड़क काफी जर्जर है. इस पर लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो रहा है. इस रास्ते से ओड़िशा राज्य के लोग भी आवागमन करते हैं. सड़क बनने से बानो प्रखंड के लोगों को हुरदा होते ओड़िशा आने जाने में सुविधा होगी. दो राज्यों के बीच बेहतर रोड कनेक्टिविटी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है