सिमडेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा नियुक्त पारा लीगल वोलेंटियर की मासिक बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला प्राधिकार के सभागार में हुई. प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए पीएलवियों को दिशा-निर्देश दिये गये. सचिव ने कहा कि आठ मार्च को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करते हुए संबंधित लोगों से मामलों का निष्पादन लोक अदालत में कराने के लिए जानकारी दें. आठ मार्च को महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं के हित में बने कानून और सरकार द्वारा महिलाओं के हित में चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे लोगों को जागरूक करने की बात कही गयी. बैठक में 90 दिवसीय आउटरीच जागरूकता अभियान के तहत गांवों में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित करने की बात कही गयी. कहा गया कि कई ऐसे लोग जमानत होने के बावजूद जमानतदार नहीं होने के कारण जेल में बंद हैं. ऐसे लोगों की सूची पीएलवी को उपलब्ध कराते हुए उनके परिजनों का पता लगाते हुए उसके बारे उन्हें जानकारी देकर प्राधिकार भेजने की बात कही गयी. असिस्टेंट एलएडीसी सुकोमल ने कहा कि ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन करें. मौके पर पारा लीगल वोलेंटियर ने अपनी समस्याओं को रखा, जिसे सचिव ने समाधान करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है