8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेजर ध्यानचंद जिला स्तरीय सीनियर हॉकी चैंपियनशिप का भव्य समापन

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर सिमडेगा के स्थानीय स्ट्रोटर्फ स्टेडियम में जिला स्तरीय सीनियर पुरुष एवं महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया.

महिला में सीओइ रोज व पुरुष वर्ग में सीओई सिमडेगा बना चैंपियन 29 अगस्त से 14 सितंबर तक चले प्रतियोगिता में जिला के पुरुष वर्ग में 32 और महिला वर्ग में 16 टीमों ने भाग लिया फोटो: 14 एसआईएम: 20- महिला वर्ग में विजेता टीम, 21- पुरूष वर्ग में विजेता टीम प्रतिनिधि, सिमडेगा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर सिमडेगा के स्थानीय स्ट्रोटर्फ स्टेडियम में जिला स्तरीय सीनियर पुरुष एवं महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया.. यह प्रतियोगिता हॉकी सिमडेगा और जिला खेलकूद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 29 अगस्त से 14 सितंबर तक आयोजित की गयी, जिसमें कुल 17 दिनों तक रोमांचक मुकाबले खेले गये. महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में सीओई रोज ने सीओई ईस्ट विन को 4-0 से हराकर विजेता का खिताब हासिल किया. तीसरे स्थान के लिए मिनी शक्ति नारी टीम ने लोंबोई को 4-0 से पराजित किया. पुरुष वर्ग के फाइनल में सीओई सिमडेगा ने लिटिल टाइगर को 3-1 से हराकर विजेता बनी, जबकि एसटीसी सिमडेगा ने संत स्कूल सामटोली बी को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में जिले की कुल 48 टीमों ने भाग लिया, जिनमें पुरुष वर्ग की 32 और महिला वर्ग की 16 टीमें शामिल थीं। कुल 88 मैच खेले गए, जिनमें महिला वर्ग के 32 और पुरुष वर्ग के 56 मैच शामिल थे. इन मुकाबलों में कुल 387 गोल हुए, महिला वर्ग में 119 और पुरुष वर्ग में 268. फाइनल मुकाबलों की शुरुआत सम्मानित अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय लेकर की गयी. इनमें विधायक भूषण बाड़ा, निदेशक खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड शेखर जामुवार, और मेजर ध्यानचंद अवार्ड से सम्मानित भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान सुमराय टेटे शामिल थीं। इनकी उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार रीना कुल्लू, विनीत टोप्पो, अर्पण बाड़ा और शिफा को मिला. वहीं, इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब इभा अंजली डुंगडुंग को प्रदान किया गया. समापन समारोह में एसपी एम अर्शी ने सपरिवार मैदान में बैठकर मैच का आनंद लिया. उन्होंने कहा कि यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर का प्रतीत होता है और यहां के खिलाड़ी हर पोजीशन में प्रतिभाशाली हैं। इस आयोजन को सफल बनाने में हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी के नेतृत्व में पंख्रासियुस टोप्पो, कमलेश्वर मांझी, बसंत बा, राहुल मिंज, कुनुल भेंगरा, करिश्मा परवार, रोहित बेसरा, फ्लेबियस तिर्की, सुजीत एक्का, वेद प्रकाश, कोच तारिणी कुमारी, एक्शन कीड़ो, तालिम तिग्गा, नेहा कुमारी, मनीषा एक्का, अनिसा कुल्लू, बेरतीला केरकेट्टा, जॉनशन लकड़ा, सुशीला कुजूर, मनसुख सुरीन सहित हॉकी सिमडेगा के समस्त पदाधिकारियों का योगदान सराहनीय रहा. साथ ही सदर अस्पताल की मेडिकल टीम ने भी आयोजन में सहयोग प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel