सिमडेगा. जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम ने मातृत्व अवकाश में गये महिला शिक्षिकाओं के लिए वेतन बंद नहीं करने से संबंधित पत्र प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दिया है. उन्होंने अपने पत्र में झारखंड सेवा संहिता के नियम का जिक्र करते हुए यह आदेश जारी किया है. इस संबंध में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा ने बताया कि उन्होंने ऐसे शिक्षिकाओं के लिए वेतन चालू करने का आग्रह डीएसइ से किया था. उन्होंने बताया कि पहले मातृत्व अवकाश में जाने पर महिला शिक्षिकाओं का वेतन बंद हो जाता था. जब महिला शिक्षिका विद्यालय में योगदान करती थी, तब उनका वेतन चालू होता था. इस बीच लगभग छह महीने तक वेतन बंद रहता था, जिससे महिला शिक्षिकाओं को इलाज कराने या प्रसव हेतु राशि के अभाव में आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. उन्होंने कहा कि इस आदेश से जिले के सभी महिला शिक्षिकाओं और शिक्षकों में खुशी की लहर है. इस कार्य के लिए संगठन डीएसइ के प्रति आभार जताया है.
खरीफ फसल पर कार्यशाला आज
ठेठईटांगर. प्रखंड कार्यालय परिसर में खरीफ फसल को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 30 अगस्त को किया गया है. प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय मुकुट बिलुंग ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला में खरीफ फसल करने के लिए तकनीकी जानकारी किसानों को दी जायेगी. कार्यशाला में अधिक से अधिक किसानों को भाग लेने का आग्रह किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

