सिमडेगा. सिमडेगा उत्पाद पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना पर शहर के झूलन सिंह चौक के पास से एक ट्रक अंग्रेजी शराब जब्त की. बताया जा रहा है कि गोवा से एक ट्रक में 1000 पेटी से अधिक अंग्रेजी शराब लोड कर महाराष्ट्र निवासी बाबू राव और नीलेश गायकवाड़ नामक व्यक्ति सिमडेगा के रास्ते नेपाल ले जा रहे थे. इसकी सूचना सिमडेगा एक्साइज विभाग को मिली. सूचना के आलोक में एक्साइज सुपीरिटेंडेंट शैलेंद्र कुमार व एक्साइज इंस्पेक्टर राजीव नयन की अगुवाई में झूलन सिंह चौक ट्रक को रोक कर जांच की गयी. ट्रक में 1000 पेटी से अधिक अंग्रेजी शराब मिली. एक्साइज विभाग ने ट्रक को जब्त करते हुए ट्रक लेकर जा रहे बाबू राव और नीलेश को हिरासत में ले लिया. शराब लेकर जा रहे लोगों ने एक परमिट भी दिखायी, जिसकी जांच की जा रही है. एक्साइज सुपीरिटेंडेंट ने बताया कि दिखायी गयी परमिट से अधिक शराब का परिवहन किया जा रहा था. एक्साइज पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है.
ठगी व छेड़खानी के आरोपी गिरफ्तार, जेल
सिमडेगा. कोलेबिरा पुलिस ने प्राथमिकी अभियुक्त मो आसिफ अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी पर छेड़खानी का आरोप था. वहीं दूसरे मामले में पाकरटांड़ थाना कांड संख्या अप्राथमिकी अभियुक्त मंसूर अंसारी देवघर निवासी को ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
महिला के सिर पर गिरी पेड़ की डाली, घायल
बानो. प्रखंड के पबुडा में एक महिला के सिर पर पेड़ की डाली गिर गयी, जिससे महिला घायल हो गयी. पबुड़ा निवासी फुलमैइत देवी पेड़ के नीचे कुछ कर रही थी. इस क्रम में पेड़ की डाली उसके सिर पर ही गिर गयी. ग्रामीणों महिला को बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया गया. चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए महिला को सदर अस्पताल रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है