23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मटका फोड़ प्रतियोगिता में लबडेरा की टीम रही अव्वल

कुरडेग स्थित उमा महेश्वर महावीर मंदिर परिसर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

फोटो फाइल: 17 एसआइएम:3-ट्रॉफी के साथ विजेता टीम कुरडेग. कुरडेग स्थित उमा महेश्वर महावीर मंदिर परिसर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मटका फोड़ प्रतियोगिता में कुल छह टीमों ने भाग लिया. जिसमें लबडेरा, झिरका मुंडा, कदम टोली, दलकी, घाघमुंडा, परकला की टीम शामिल है. रात 9.30 बजे मटका फोड़ प्रतियोगिता आरंभ की गयी. चार राउंड तक प्रतियोगिता चली. हर राउंड के बाद मटका की ऊंचाई कम की जा रही थी. पांचवें राउंड में लबडेरा की टीम ने मटका फोड़ कर विजेता बनी. विजेता ग्रुप को 5100 नगद और ट्रॉफी पूजा समिति के पदाधिकारियों के द्वारा दी गयी. वहीं बेहतर प्रयास करने वाले कदम टोली और परकला ग्रुप को भी ट्रॉफी देकर सम्मनित किया गया. इससे पूर्व मंदिर परिसर में पुरोहित रूपेश मिश्रा के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गयी. रात 12 बजे के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. इस मौके पर मंदिर समिति के सुशील श्रीवास्तव, अनुज गुप्ता, उमेश प्रसाद, मनोज जयसवाल, द्वारिका जायसवाल, संजीत जायसवाल,अशोक गुप्ता, शामू बड़ाइक, रवि जायसवाल, श्रवण बड़ाईक, मंटू जायसवाल, थाना के एसआई सुधीर प्रसाद पुलिस बल के साथ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel