फोटो फाइल: 22 एसआइएम:9-ग्रामीण को टॉर्च देते विधायक सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड के केरिया पंचायत पंडरीपानी, कुरकुरा, डांगटोली आदि गांव में हाथियों के द्वारा घरों को क्षतिग्रस्त किये जाने की सूचना पर कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी संबंधित गांव का दौरा किया.उन्होंने पीड़ित परिवारों से मिल कर हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों को उन्होंने कहा कि हाथी आने पर लकड़ी के अंगीठी का व्यवस्था रखे एवं जब भी हाथी आने की सूचना मिले, उस पर मिर्ची का चूर्ण, तंबाकू का चूर्ण आदि को अंगीठी में डालें ताकि हाथी घर की नजदीक ना आये और घर को क्षति न पहुंचा पाये. विधायक ने कहा कि वन विभाग से जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा. इस दौरान उन्होंने मोबिल ,जूट बोरा, टॉर्च, पटाखा आदि का वितरण ग्रामीणों के बीच किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा ,प्रखंड प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, प्रखंड अध्यक्ष अशफाक आलम, राजाबासा पंचायत अध्यक्ष सुकुवन जोजो , राजा आलम,सहबाज अली, असित केरकेट्टा, तिनतुस लुगुन, संतोष लुगुन तुर्लेन समद, मरियम लुगुन, एसरेन लुगुन, बसंती लुगुन ,हीरामणि लुगुन, याकूब समद, रेयाड़न लुगुन ,सुसरी लुगुन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

