सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंडर-16 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में शनिवार को दो मैच खेले गये. पहला मैच बारूद क्रिकेट क्लब व आरके क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बारूद क्रिकेट क्लब ने बिना किसी नुकसान के 204 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए आरके क्रिकेट क्लब की टीम 118 रन पर सिमट गयी. बारूद क्रिकेट क्लब की टीम ने 86 रन से जीत हासिल की. दूसरा मैच पायवोट क्रिकेट क्लब और केंद्रीय विद्यालय के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पायवोट क्रिकेट क्लब की टीम 10 विकेट खोकर 156 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए केंद्रीय विद्यालय की टीम सात विकेट खोकर 159 रन बनाते हुए तीन विकेट से मैच जीत लिया.
छह छात्रों को मिला नियुक्ति पत्र
बानो. बानो स्थित एलिस शैक्षणिक संस्थान में बीएड व टीटीसी कोर्स की तैयारी कर रहे छह विद्यार्थियों को शिक्षक नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ. उन्हें रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में इंटर सहायक आचार्य और स्नातक आचार्य के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया. इसमें सुनीता कुमारी, मीनू केरकेट्टा , हेमंत कुमार, सुशरण लुगून, अनीता टोप्पो शामिल हैं. संस्थान के निदेशक विमल कुमार ने सभी छात्राओं को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

