31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध खनन व परिवहन को लेकर विशेष निगरानी रखें : उपायुक्त

उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई.

फोटो फाइल: 27 एसआइएम:13-बैठक में उपस्थित उपायुक्त व अन्य सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने पिछले माह अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम के लिए की गयी कार्रवाई की समीक्षा की . जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जनवरी एवं फरवरी माह में अवैध खनन व परिवहन के 21 मामलों पर कार्रवाई की गयी. जिसमें 15 मामलों पर एफआइआर दर्ज किया गया व अन्य मामलों में जुर्माना वसूला गया. जिसमें माह जनवरी में 95000 एवं माह फरवरी में 282800 रुपये की वसूली की गयी है. उपायुक्त ने जिले में अवैध खनन स्थलों को चिह्नित करने, अवैध खनन व परिवहन के मार्ग में निगरानी रखने का निर्देश दिया. जिला खनन पदाधिकारी, सीओ व थाना प्रभारी को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने ने ओड़िसा एवं छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया. इसके अलावा उपायुक्त ने बैठक में कोलेबिरा अंचल अंतर्गत पत्थर की अवैध खनन पर रोक लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पत्थर खनन के लिए जिसको लीज दिया गया है उसकी क्षेत्रफल की जांच करें. अगर एजेंसी द्वारा निर्गत खनन पट्टा से बाहर खनन कार्य किया जा रहा है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें. साथ ही उपायुक्त ने शंख नदी संगम छठ घाट स्थल पर विशेष निगरानी रखते हुए पूर्ण रूप से बालू का उठाओ बंद करने का निर्देश दिया.बैठक में पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार, अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेन्द्र, जिला खनन पदाधिकारी सहित सभी अंचलाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें