19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई समस्याओं से जूझ रहा है सिमडेगा का कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, केवल दो ही शिक्षिकाएं हैं पदस्थापित

ठेठईटांगर प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है . विद्यालय में अभी भी शिक्षिकाओं की घोर कमी है.

सिमडेगा : ठेठईटांगर प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है . विद्यालय में अभी भी शिक्षिकाओं की घोर कमी है. विद्युत आपूर्ति , पेयजल, सड़क जैसी विभिन्न समस्याएं बनी हुई हैं. विद्यालय की वार्डन पूनम साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में कक्षा छह से कक्षा 12 तक की पढ़ाई की सुविधा है.कुल नामांकित 346 बच्चियां हैं. कक्षा छह में 49,कक्षा सातवीं में 50,कक्षा आठवीं में 67,कक्षा नौवीं में 66,कक्षा दसवीं में 65,कक्षा 11, वीं में 28 और कक्षा 12वीं में 21, छात्राएं हैं.

विद्यालय में कक्षा छह से कक्षा आठवीं तक के लिए शिक्षिकाओं की स्वीकृत पद पांच है, जिसमें दो शिक्षिकाएं पदस्थापित है. कक्षा नौ से 12 कक्षा तक की पढ़ाई दो अंशकालिक शिक्षिकाओं के भरोसे चल रहा है. विद्यालय में हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान जैसे विषयों की पढ़ाई के लिए शिक्षिकाओं की कमी है.

विद्यालय में विद्युत आपूर्ति के लाखों रुपये की लागत से लगाये गये सोलर पैनल सिस्टम पिछले एक वर्ष से खराब पड़ा हुआ है. ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने के कारण विद्युत आपूर्ति पिछले एक माह से ठप है. भाड़े में जेनरेटर लेकर आवश्यक काम ,पानी चढ़ाने एवं रात्रि में दो से तीन घंटे तक प्रकाश व्यवस्था की जाती है.परिणाम स्वरूप महीने में हजारों रुपये खर्च हो रहा है. विद्युतापूर्ति ठप होने के कारण विद्यालय परिसर में रात्रि नौ बजे के बाद अंधेरा छा जाता है.

विद्यालय में रह रहे छात्राओं को सोलर लैंप, लालटेन आदि की व्यवस्था कर पढ़ाई करनी पड़ रही है. वार्डन पूनम साहु ने बताया कि सोलर पैनल सिस्टम को बनाने के लिए कंपनी को फोन किया जाता है, लेकिन फोन नहीं उठाते है. विद्युतापूर्ति के लिए विद्युत विभाग से अलग ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए पहल करने की मांग की गयी है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. विद्यालय परिसर में चार चापाकल लगाये गये हैं, जिनमें दो चापाकल खराब पड़े हुए हैं. विद्यालय आने जाने वाले रास्ते के लिए सड़क निर्माण कार्य भी भूमि विवाद होने के कारण रूका हुआ है. जिसके कारण विद्यालय आने जाने वालों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें